Chhattisgarh News – भिलाई में एक परिवार के चार लोगों ने खा लिया जहर, पिता और बच्चे की मौत, दो गंभीर

छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी सहित दो लोग गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना जामुल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पारा की है। यहां रहने वाले वर्मा परिवार के चार लोगों ने जहर खाया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार 25 दिसंबर की रात हेम लाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी और खुद भी खाया। दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।
उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर है। दोनों का उपचार जारी है। फिलहाल परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हर तरफ इस घटना की ही चर्चा की जा रही है।
- पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश, भिलाई में मिले 24 संदिग्ध
- पाकिस्तानी हिंदू भारत नहीं आएंगे तो कहां जाएंगे : संत डॉ. युधिष्ठिर लाल, शदाणी दरबार
- छत्तीसगढ़ के इस जिले में मिला भाजपा को नया जिलाध्यक्ष
- बिलासपुर में 155 हिंदू छात्रों से नमाज पढ़वाई, NSS कोआर्डिनेटर पर FIR
- जगदलपुर में किराए के मकान में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा, 3 महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार
- भारतमाला प्रोजेक्ट अधिग्रहण घोटाले मामले में चार आरोपी गिरफ्तार