पहलगाम में आतंकी हमला : छत्तीसगढ़ के इस जिले से 11 लोग फंसे, रायपुर का व्यापारी घायल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक दर्जन से अधिक पर्यटकों को गोली लगी है। जिसमें रायपुर का एक व्यापारी भी शामिल है, हमले में एक पर्यटक की मौत की हो गई है और 12 लोग घायल हुए हैं। इस हमले में छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के करीब 11 लोग भी फंसे हैं, जो कि गर्मियों में छुट्टियां मनाने गए थे।
जम्मू आतंकी हमले में रायपुर समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया भी घायल हुए हैं। रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे परिवार के साथ जम्मू कश्मीर घूमने गए हुए थे।
इस घटना की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस हमले को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आधिकारिक रूप से पुष्टि भी कर दी है। फिलहाल सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।
जानकारी के मुताबिक आंतकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया है। इस हमले में फिलहाल 12 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। घटना में घायल पर्यटकों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों में इस तरह की यह पहली घटना है जब आतंकियों की ओर से पर्यटकों को निशाना बनाया गया है।
चिरमिरी के 11 लोग हमले में फंसे
छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले से गर्मी की छुट्टी मनाने गए करीब 11 लोग आतंकवादी हमले में फंसे हैं। चिरमिरी के शिवांश जैन के बेटे बहु समेत परिवार के 4 लोग आंतकवादी हमले में फंसे हैं। इसकी जानकारी खुद उनकी बहु ने फोन करके दी है। हालाकि उन्होंने खुद को सुरक्षित बताया है। इस खबर के बाद से उनके परिजन काफी चिंचित हैं, सभी लोग उनकी सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 4 दोस्त परिवार सहित घूमने गए हैं। फिलहाल सभी लोग पुलगांव इलाके में रुके हैं।