छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
राजधानी रायपुर में भीषण सड़क हादसा, मौके पर ही 5 लोगों की दर्दनाक मौत

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तेज रफ़्तार कार और ट्रक में आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में सभी पुरुष हैं । पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के उमरिया गांव के पास की है। मृतकों में सभी पुरुष और उरला थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार अछोली निवासी मोहम्मद फिरोज और उसके दोस्त कार में सवार थे। कार मोहम्मद फिरोज की बताई जा रही है। हादसा इतना भयानक था कि, कार के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं हादसे के बाद सड़क पर लंबी जाम की स्थिति देखने को मिली है। कार के टायर फटने के कारण घटना हुई है। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर मंदिर हसौद पुलिस मौजूद है।
Chhattisgarh News । छत्तीसगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, चार लोगों की मौत