छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में रात के साऐं में चलता है टोना टोटका, दी जाती है बलि

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सरकारी स्कूल प्रांगण मे टोना टोटके की गतिविधिया पाई गई है, यहां तंत्र-मंत्र करने के बाद कोयल की बलि दी गई। सुबह स्कूल खुलते ही प्रबंधन और बच्चे खून से सना पक्षी, नींबू और सिंदूर देख दहशत में आ गए। प्रिंसिपल ऑफिस के ठीक सामने तंत्र क्रिया की गई थी।
पूरा मामला बोरसी थाना क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस कृत्य के पीछे किसका हाथ है और उसका मकसद क्या था।

वहीं शिक्षकों ने भी टोटके की काट के लिए बैगा को बुलाया और पूजा करवाई। इस मामले पर ब्लॉक शिक्षा का मानना है कि सुबह से ही शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है। यह सब अंधविश्वास फैलाने की कोशिश है।
काला जादू का तांत्रिक चिह्न बनाकर तंत्र मंत्र
दरअसल, गुरुवार सुबह बच्चों ने देखा कि किसी ने स्कूल परिसर में काला जादू का तांत्रिक चिह्न बनाकर तंत्र मंत्र किया है। परिसर से नींबू, मृत पक्षी और सिंदूर भी मिला। प्रिंसिपल रूम के सामने बरामदे में एक रांगोलीनुमा आकृति बनी हुई थी। जिसके अंदर तांत्रिक-जैसे चिन्ह उकेरे गए थे। इसमें कोयल को काटकर चढ़ाया गया था।
बुलाया गया बैगा
इस घटना से शिक्षक, छात्र और परिजन घबरा गए। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पानी डालकर उस रंगोली को मिटाया गया। इसके अलावा डरे हुए शिक्षकों ने भी स्कूल में बैगा बुलवा कर पूजा करवाई। बैगा ने अगरबत्ती, कपूर जला और सिंदूर से टोटके की काट का दावा किया। टीचर्स ने बैगा को इसके लिए भुगतान किया।
घटना के बाद छात्र-छात्राएं सहमे
कई बच्चों ने डर से कक्षाओं में जाने से भी मना कर दिया। वहीं, पेरेंट्स भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह की हरकतें अंधविश्वास फैलाने और माहौल खराब करने की कोशिश है। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।