छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

किसान नेता राकेश टिकैत चार दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता चौधरी राकेश टिकैत 15 मार्च से छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों पर आयोजित किसान पंचायतों और बैठकों क़ो सम्बोधित करेंगे। उक्त जानकरी देते हुए भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव तेजराम विद्रोही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जबरदस्ती लाये गए कॉरपोरेट परस्त किसान क़ृषि और आम उपभोक्ता विरोधी क़ानून के खिलाफ चले तेरह महीने की आंदोलन में केंद्र सरकार ने हालांकि क़ानून वापस ले लिया परन्तु किसानों से जो उस दौरान सभी फसलों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशो के अनुरूप सभी फसलों का समर्थन मूल्य के लिए कानूनी गारंटी लागू करने, आंदोलनकारी किसानों पर लगे कानूनी मामलो क़ो वापस लेने, आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों के परिवारों क़ो पर्याप्त मुआवजा देने, शहीद स्मारक बनाने आदि विषयों पर लिखित आश्वासन दिया था जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है। इसके बजाय केंद्र सरकार क़ृषि क्षेत्र का पूर्ण रूप से निगमीकरण करने की मंशा रखते हुए नई क़ृषि विपनन एवं व्यापार नीति के माध्यम से पुनः काले क़ृषि क़ानून क़ो किसानों पर थोपा जा रहा है। जिसके खिलाफ देशभर में किसानों का महापंचायत लगातार आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में बरगढ़ उड़ीसा में 17मार्च क़ो आयोजित किसान महापंचायत को सम्बोधित करेंगे।

16 मार्च को करेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाक़ात
तेजराम विद्रोही ने आगे कहा है कि चौधरी राकेश टिकैत मुख्यमंत्री बिष्णुदेव साय से 16 मार्च को मुलाक़ात कर छत्तीसगढ़ में केन्द्र द्वारा धान की समर्थन मूल्य में 117 रूपये प्रति क्विंटल वृद्धि किसानों क़ो नहीं मिलने , रासायनिक खाद की जारी खुलेआम कालाबाजारी , छुट्टे घूमने वाले मवेशीयों से किसान व आम राहगीरों को होने वाली परेशानी , चना उत्पादक किसानों क़ो समर्थन मूल्य व कोई प्रोत्साहन नहीं मिलने , लो वोल्टेज की समस्या से रबी फसल बोने वाले किसानों क़ो पर्याप्त बिजली नहीं मिलने आदि विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय को पूर्व सुचना दी गई है। साथ ही उपरोक्त विषयों पर महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लॉक के ग्राम गौरिया (सांकरा ) में 18 मार्च क़ो तथा 19 मार्च क़ो धमतरी में आयोजित किसान पंचायत क़ो सम्बोधित करेंगे। इस दौरान रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद एवं धमतरी जिला के विभिन्न किसान बैठकों में भी सम्मिलित होंगे।

पीएम आवास को लेकेर भूपेश बघेल नें विजय शर्मा को घेरा, जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया बहिर्गमन

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button