छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत, अकाउंटेंट ने कंपनी के गंवा दिए 1.46 करोड़ रु

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 1 करोड़ 46 लाख रुपए की ठगी का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जब जांच की, तो ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराने वाला ही इसका मास्टरमाइंड निकला। दरअसल आरोपी एक फैक्ट्री का अकाउंटेंट है। जिसने ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में हेरा-फेरी की है।
जानकारी के मुताबिक, गेरवानी स्थित चंद्रहासिनी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में आरोपी अभिषेक कुमार दुबे अकाउंटेंट है। वही कंपनी का पूरा हिसाब किताब रखता है। साथ ही फैक्ट्री की दूसरी कंपनियों से जो लेन-देन होती है वो भी यही करता है।
कंपनियों से लेन देन के दौरान एक कंपनी सेवन स्टार स्टील ने चंद्रहासिनी इस्पात से शिकायत की थी। इसमें 14 लाख 79 हजार रुपए का ट्रांजेक्शन नहीं होने की बात कही गई। जब कंपनी ने अकाउंटेंट अभिषेक से बात की तो उसने कहा कि, उसने ट्रांजेक्शन कर दिया है।
इसके बाद उसे पुलिस में रिपोर्ट लिखाने कहा गया। खुद को बचाने के लिए आरोपी ने 24 जनवरी को पूंजीपथरा थाना में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया था कि 19 दिसंबर को 14 लाख 79 हजार 349 रुपए सेवन स्टार स्टील कंपनी के खाते में डाला था। अज्ञात ठग ने ओटीपी के जरिए उस रकम को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
दो साल से ऑनलाइन गेम खेल रहा
पूछताछ के दौरान अभिषेक जब सही से जवाब नहीं दे पाया तो उस पर शक हुआ। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने जुर्म कबूल किया और उसने बताया कि खुद ही कंपनी के रुपए को ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर लगाया था। आरोपी ने बताया कि वह बीते दो सालों से एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप्लीकेशन का उपयोग कर रहा था।
कंपनी के लैपटाप और इंटरनेट का इस्तेमाल
उसने कंपनी के लैपटॉप और मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए 1 करोड़ 46 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। आरोपी अकाउंटेंट करीब 6 खातों से इस अमाउंट को ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन के वॉलेट में ट्रांसफर कर दांव पर लगा चुका था।
19 दिसंबर को भी गेम ऐप पर डाले रुपए
आरोपी ने बताया कि वह कंपनी के कर्मचारी प्रशांत मिश्रा से ओटीपी लेकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करता था। इस दौरान 19 दिसंबर को सेवन स्टार स्टील के नाम पर ट्रांसफर की जाने वाली रकम को सीधे अपने गेमिंग ऐप में डाल दिया।
58 लाख रुपये कराया होल्ड
इसी तरह 21 दिसंबर को कंचन इस्पात, 8 जनवरी को श्री हरि ट्रेडर्स और 10 जनवरी को मां मंगला इस्पात के लिए भेजी जाने वाली रकम को भी ऑनलाइन गेम में लगा दिया। रकम ट्रांसफर करने के बाद अभिषेक अपने मोबाइल से सभी ओटीपी और ट्रांजेक्शन मैसेज डिलीट कर देता था। ताकि कोई सबूत न बचे।
पूंजीपथरा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके बैंक खातों में जमा 58 लाख रुपए को होल्ड करा दिया गया है। आरोपी के पास से 50 हजार 300 रुपये कैश, एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, बैंक ट्रांजेक्शन के स्क्रीनशॉट, एटीएम कार्ड समेत चेक बुक भी मिले हैं।