छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
धमतरी-मगरलोड इलाके के राजाडेरा बांध में दरार, 25 % पानी बहा, किसानों की फसलें बर्बाद

धमतरी के मगरलोड क्षेत्र में स्थित राजाडेरा बांध में अचानक दरार आ जाने से डेम के करीब 25 प्रतिशत पानी बह गया। यह बांध करीब 10 साल पहले 15 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था।
डेम टूटने की वजह से इलाके के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। कई गांवों की फसलें गंभीर रूप से प्रभावित हुई हैं। सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर हालात का मुआयना कर रही है।
देखे वीडियों





