Chhattisgarh News : किरणमयी नायक बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष, हाईकोर्ट ने जबरिया कार्रवाई पर लगाई रोक

रायपुर. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कोहराम मचा हुआ है इस बीच बड़ी खबर यह है कि महिला आयोग के अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस नेत्री किरणमयी नायक बनी रहेंगी. नायक की याचिका पर तत्काल सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस चंद्रवंशी ने किसी भी प्रकार की जबरिया कार्रवाई पर रोक लगा दी है.
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक पत्र जारी कर सभी निगम मंडल और आयोग के अध्यक्ष को तत्काल पद से मुक्त करने का आदेश किया था. इस आदेश के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने जस्टिस चंद्रवंशी की बेंच में याचिका दायर की थी, जिस पर सुनवाई करते हुए आज स्टे दे दिया है.
महिला आयोग की अध्यक्ष का कार्यकाल 3 साल का होता है. छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद किरणमयी नायक को महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था, उन्होंने अपना एक कार्यकाल पूरा कर लिया, इसके बाद जुलाई 2023 में ही उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया था. इसका मतलब अब वह जुलाई 2026 तक महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में बनी रहेंगी.
- जंगल में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, असफल होने पर कर दी हत्या, अधेड़ गिरफ्तार
- Chhattisgarh : नक्सलियों के IED के चपेट में आके तीन जवान शहीद, इलाके में भीषण मुठभेड़ जारी
- बस्तर में नहीं चलाया जा रहा ‘संकल्प नक्सल ऑपरेशन’ 22 नक्सलियों के मारे जाने की खबर गलत
- इनसे सीखें… गड़रिया पाल समाज के मुकेश ने पेश की मिसाल, बिना दहेज लिए की शादी, कहा- लड़की की शिक्षा पर करे खर्च
- नलवा सीमेंट के माइनिंग प्रोजेक्ट का विरोध: किसानों में भारी आक्रोश, जनसुनवाई के दिन सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी