रायपुर पुलिस की बड़ी चूक : इंजीनियर की लाश को लावारिस समझकर किया दफन, अब कब्रिस्तान में नहीं मिल रही है इंजीनियर की कब्र

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस की गंभीर लापरवाही सामने आई है। टाटीबंध के नाले में मिली युवक की लाश को पुलिस ने पहचान न होने पर लावारिस समझकर दफना दिया। अब मृतक की पहचान सिविल लाइन निवासी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मृणाल राय चौधरी के रूप में हो गई है। मृणाल के परिजनों ने 2 जून को उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस समय पर उचित कार्रवाई करने में नाकाम रही।
परिजनों के अनुसार, मृणाल 1 जून को अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर से निकले थे और उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला। इसी दौरान उनको भीम निषाद नामक व्यक्ति के नंबर से दो बार फोन आया कि मृणाल टाटीबंध में हैं, लेकिन कुछ देर बाद उनके मोबाइल फोन से संपर्क नहीं हो पाया।
2 नवंबर को पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी कि लावारिस शव को दफना दिया गया है। परिजनों ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और मामले में लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मृतक का शव निकालकर जांच कर रही है।
मामला सामने आने के बाद इजीनियर की कब्र जौरा स्थित कब्रिस्तान में नहीं मिल रही है, दफनाने के बाद दफनाई हुई जगह कर्मचारी भूल गए है फिलहाल मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस समेत पीडित परिवार भी जौरा कब्रस्तान में मौजूद है





