Air Fares Hike: रायपुर से दिल्ली-बेंगलुरु का किराया 15 हजार पार, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

Air Fares Hike: दिवाली का त्योहार बीतने के बाद रायपुर से विभिन्न शहरों का रिटर्न टिकट लेने वालों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. छुट्टी मनाकर लौटने वालों की संख्या अधिक होने की वजह से एक-दो फ्लाइट वाले शहरों का फेयर 15 हजार से अधिक हो गया है. हमेशा डिमांड में रहने वाली दिल्ली के साथ बेंगलुरु, पुणे और इंदौर जैसे शहरों का किराया भी आसमान पर है.
दिवाली के पहले आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से विभिन्न शहरों से रायपुर आने वाली फ्लाइट का टिकट महंगा था. अब त्योहार की छुट्टियां समाप्त हो चुकी हैं, जिसकी वजह से अपने वजह उत्तर भारत में जोर-शोर से मनाई जाने वाली छठ पूजा है. ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं होने और भीड़ वाले सफर से बचने के लिए लोग फ्लाइट के माध्यम से उन क्षेत्रों की उड़ान भर रहे हैं, जिसकी वजह से वहां का फेयर बढ़ा हुआ है.
कार्यस्थल लौटने वालों को वापसी के टिकट पर ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों के लिए रवाना होने वाली ज्यादातर फ्लाइट का न्यूनतम फेयर दस हजार से ऊपर हो गया है.
जिन सेक्टरों में एक-दो फ्लाइट आती-जाती है, उनके लिए तो 15 हजार से ज्यादा राशि खर्च करनी पड़ रही है. ट्रैवल्स कारोबारियों के मुताबिक दिवाली का प्रभाव रायपुर से वापसी के टिकट पर आठ से दस दिन रहने की संभावना है. केवल रायपुर से प्रयागराज और लखनऊ जाने वाले यात्रियों को ही सामान्य से अधिक किराया देना पड़ रहा है.






