Chhattisgarh News : 12 फ़ॉर्चूनर्स कार और सरकार पूरी तरह तैयार, मंत्री शपथ लेते ही कार में होगे सवार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री का चयन कर लिया गया है। भाजपा के दिग्गज आदिवासी नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और कुनकुरी से विधायक विष्णुदेव साय को प्रदेश की कमान सौंप दी गई है। विष्णुदेव साय कल यानी 13 दिसंबर को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण एक बाद ही से कैबिनेट का विस्तार होगा और मंत्रियो व उनके विभागों के नाम सामने आ पाएंगे।
जानकारी के मुताबिक कल मुख्यमंत्री साय समेत 12 अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते है। इसकी पुष्टि इस बात से की जा रही है क्योंकि राज्य के स्टेट गैरेज में 12 फ़ॉर्चूनर्स कार को पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। सभी कल शपथ ग्रहण समारोह के दौरान साइंस कॉलेज मैदान में पार्क करने के भी निर्देश मिले है। संभावना जताई जा रही है कि शपथ के बाद आयोजन स्थल से मंत्रियों की रवानगी इन्ही सरकारी गाड़ियों से होगी।
- बंद कमरें में गिला शिकवा हो गया दूर !…चौबे बोले ‘ गलत ठंग से पेश किया गया बयान’
- हो गई दोपहर, अब तक की खबरों से ना रहे बेखबर, जान लिजिए सुबह से लेकर अब तक की हर खबर
- Chhattisgarh : BJP ने राजीव भवन को बताया ‘चमचा भवन’
- करमा तिहार के रंग में डूबा मुख्यमंत्री निवास, संस्कृति-परंपरा को जीवंत बनाए रखना न केवल हमारी जिम्मेदारी बल्कि नैतिक कर्तव्य भी…
- छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में मिड डे मील में दिया जाता है सिर्फ नमक और चावल