छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh News : दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक से टकराई यात्री बस, 3 की मौके पर मौत, 12 लोग घायल

बालोद। मरकाटोला घाट में आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां पहले से दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक से एक यात्री बस टकरा गई. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल है. घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी जितेंद्र यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. घटना गुरुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 30 की है
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक रायपुर से जगदलपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इसके बाद नेशनल हाईवे 30 में एक्सीडेंट हुआ ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. इस खड़े ट्रक से आज एक यात्री बस टकरा गई. वहीं, घटना के बाद से बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
- सड़क के बिना मैनपाट के गांव में दर्दनाक हालात, CAF जवान की लाश को कंधे पर ढोकर ले गए परिजन
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना, SHO ने याचिकाकर्ता को सड़क पर घसीटा और पीटा
- IND vs SA Final: आज वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का महामुकाबला, कौन बनेगा नया चैंपियन?
- CG Rajyotsav 2025: रायपुर में आज आदित्य नारायण की धमाकेदार प्रस्तुति, हंसराज रघुवंशी ने बांधा समा
- MP Weather News: मध्य प्रदेश में नवंबर की शुरुआत बारिश और ठंड के साथ, 10 जिलों में अलर्ट जारी






