छत्तीसगढ़ के 20 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों में गूंजेगा छठ गीत, उद्घोषणा और गीत के जरिए लोगों के स्वागत की तैयारी

रायपुर रेल मंडल में इस वर्ष छठ पूजा के मौके पर एक विशेष पहल की गई है। अब रायपुर डिविजन के 20 से अधिक रेलवे स्टेशनों पर छठ पर्व के लोकप्रिय गीत उद्घोषणा प्रणाली और टीवी डिस्प्ले के ज़रिए गूंज रहे हैं। पहली बार रेलवे ने इस तरह यात्रियों का स्वागत करते हुए, उन्हें बिहार की पारंपरिक संस्कृति और त्योहार की भावना से जोड़ा है।
रेलवे स्टेशनों पर बज रहे “कांच ही बांस के बहंगिया” जैसे छठ के गीत न सिर्फ यात्रियों के सफर को यादगार बना रहे हैं, बल्कि महिला यात्रियों को इन गीतों को गुनगुनाते भी देखा जा रहा है। हर साल छठ पर्व पर लाखों मुसाफिर उत्तर भारत और बिहार की ओर अपने घर लौटते हैं, ऐसे में भारतीय रेल ने यात्रियों को यूपी-बिहार पहुंचाने के लिए 12,000 से ज्यादा स्पेशल और हजारों रेगुलर ट्रेनें चलाई हैं।

हालांकि, इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि रेलवे स्टेशन पर छठ के गीतों की विशेष प्रस्तुति के साथ लोगों का स्वागत हो रहा है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई पावर हाउस, भाटापारा और तिल्दा नेवरा समेत 20 से ज्यादा स्टेशनों पर लोक आस्था के इस पर्व को और खास बनाया गया है। ट्रेन से उतरने के साथ ही यात्रियों को छठ के पारंपरिक गीत सुनाई देने लगते हैं, जिससे उनकी थकान भी मिट जाती है और उन्हें अपने घर की संस्कृति का खास अहसास भी होता है।
यह पहल खास तौर पर उन महिला यात्रियों के लिए यादगार बन रही है, जो छठ घाट तक पहुंचते हुए समूह में गीत गाती हैं और परिवार, समाज एवं देश के लिए छठी मैया से आशीर्वाद मांगती हैं।






