रायपुर में सीआरपीएफ जवानों ने निकाली ‘हर घर तिरंगा बाइक रैली’
रायपुर। 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आह्वान किया है कि 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाएं। हर घर तिरंगा अभियान के तहत बाइक रैली का भी आयोजन किया जा रहा है। वहीं सोमवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सीआरपीएफ तुलसी बाराडेरा कैंप से हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। इस अभियान में सीआरपीएफ के 65वीं बटालियन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
तुलसी बाराडेरा सीआरपीएफ कैंप से 65वीं बटालियन की हर घर तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। देशभक्ति के रंग में रंगे सीआरपीएफ के अफसर और जवान बाइक में तिरंगा लिए इलाके का भ्रमण कर रहे हैं। यह तिरंगा यात्रा मंदिर हसौद, लाभांडी होते हुए मरीन ड्राइव में खत्म होगी। यात्रा का गांव और शहर में जगह-जगह स्वागत होगा। सीआरपीएफ पिछले तीन साल से 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाल रही है।