छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग
14 लाख के केबल तार की चोरी, दो सुरक्षा कर्मी निलंबित, जांच में जुटी पुलिस
सूरजपुर। जिले के बिश्रामपुर एसईसीएल में इन दिनों चोरों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह बेख़ौफ़ होकर एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। यह पूरा मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। दरअसल, बीते शुक्रवार को एसईसीएल की रीजनल स्टोर से चोरों ने करीब 14 लाख रुपये के केबल चोरी कर लिए थे।
जिसके बाद पुलिस ने शनिवार को मामला दर्ज कर जांच कर रही थी। चोरों ने एसईसीएल परिसर की ईएडएम दीवार में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद जहां एसीसीएल ने अपने दो सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है।