छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
CG BREAKING : CM का बड़ा ऐलान : अगले शिक्षा सत्र से एक सब्जेक्ट “छत्तीसगढ़ी और आदिवासी भाषा” भी पढ़ेंगे विद्यार्थी
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस पर छत्तीसगढ़वासियों को अनेक महत्वपूर्ण सौगात दी। उन्होंने राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित समारोह में की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। उनमें से एक घोषणा उन्होंने कि हैं कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता और पहचान छत्तीसगढ़ी भाषा से है।
मैं आज यह घोषणा करता हूँ कि अगले शिक्षा सत्र से राज्य के जिन क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ी भाषा बोली जाती है। वहां छत्तीसगढ़ी भाषा एवं आदिवासी क्षेत्रों में वहां की स्थानीय बोली को कक्षा एक से कक्षा पांचवी तक पाठ्यक्रम में एक विषय के रूप में सम्मिलित किया जायेगा।