छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
Chhattisgarh – 2 स्कूली छात्र की कुदरी बैराज में डूबने से मौत
जांजगीर चांपा – जिले के विवेकानंद स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह समाप्त होने के बाद दो दोस्त बैराज में नहाने चले गए थे अंदेशा जताया जा रहा है कि पानी का बहाव अधिक होने के कारण दोनो पानी में बह गए, बैराज के सभी गेट बंद कर गोता खोरो ने दोनों का शव बरामद कर लिए है, दोनो के शव चाम्पा के बी.डी .एम. हॉस्पिटल में पीएम के लिए रखा गया ,फिलहाल दुर्घटना कैसे हुई इस विषय मे पुलिस जांच में जुट गई है