सट्टा-पट्टी के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही…3 आरोपी गिरफ्तार
सट्टा-पट्टी के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।
सट्टा कारोबार से जुडे़ 03 व्यक्तियों के विरूद्ध की गयी कार्यवाही में 32,000/- रू नगदी, सट्टा पट्टी, पैन व केल्कुलेटर बरामद।
एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट व थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही।
जिले में जुआ एवं सट्टा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शलभ सिन्हा (भापुसे) के द्वारा निर्देषित किया गया था। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय धु्रव, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) श्री आषीष बंछोर, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्षन में प्रभारी एण्टी क्राईम व सायबर युनिट दुर्ग निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं थाना प्रभारी पुरानी भिलाई निरीक्षक मनीष शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर कार्यवाही हेतु लगाया गया था
टीम द्वारा सट्टे के अवैध कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी इसी दौरान विषेष सूत्रों से पता चला कि हथखोज में अकालोरड़ीह मोड़ के पास कुछ लोग अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख कर रूपय पैसो के हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिला रहा है कि सूचना पर टीम द्वारा अकलोरड़ीह मोड़ के पास दबिष देकर रोहित तांड़ी, सोहन साहू एवं नरेन्द्र साहू नाम के व्यक्तियों को शब्दों अंकों में सट्टा पट्टी लिखकर रूपये पैसों के हार जीत का दांव लगवाकर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया, जिनके कब्जे से सट्टा की रकम 32,000/-रू. सट्टा पट्टी, पैन, कैल्यूकलेटर आदि पृथक-पृथक बरामद किया। आरोपियों के विरूद्ध मौके पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 06 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी। अग्रिम कार्यवाही थाना पुरानी भिलाई से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, नितिन सिंह, गुनित कुमार थाना पुरानी भिलाई से प्र.आर.राकेष सिंह, आरक्षक संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपियों का नाम व पता:-
01.रोहित तांडी पिता भीमा तांड़ी उम्र 23 साल निवासी विष्वबैंक कालोनी शांति नगर पुरानी भिलाई दुर्ग।
02.सोहन साहू पिता मन्नू लाल साहू उम्र 21 साल निवासी पंचषील नगर अटल आवास चरोदा दुर्ग।
03.नरेन्द्र साहू पिता देव कुमार साहू उम्र 24 साल निवासी शांति नगर भिलाई 03 दुर्ग।