अब हनी ट्रैप के जाल में फंसे ये IAS अफसर ! हाल ही में IPS से रायगढ़ में की थी शादी
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर पदस्थ 2022 बैच के आईएएस अफसर युवराज मरमट ने हनी ट्रैप के मामले में फंसाने का मामला सामने आया है। इस मामले में आईएएस अफसर ने जयपुर के मुहाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।
क्या है मामला
दरअसल आईएएस अफसर ने शिकायत में बताया है कि उनपर एक तलाकशुदा महिला शादी का दबाव डाल रही है। साथ ही वह डेढ़ करोड़ रुपए भी मांग रही हैं। महिला ने ब्लैकमेलिंग करते हुए आईएएस अफसर को झूठे मामले में फंसाने और सुसाइड करने की धमकी भी दी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस युवराज राजस्थान जयपुर के मानसरोवर मुहाना के रहने वाले हैं। जो फिलहाल रायगढ़ में पोस्टेड हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत में बताया कि दिल्ली में पढ़ाई के दौरान ही उनकी महिला से बातचीत हुई। इसके बाद महिला उन पर शादी करने का दबाव डालने लगी है। साथ में झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही है। महिला के लगातार ब्लैकमेल करने से पीड़ित आईएएस अफसर मानसिक रूप से परेशान है।
पुलिस थाने में आईएएस अफसर ने बताया कि महिला बार-बार फोन कॉल करके उन्हें धमकाती रहती है। उन्होंने बताया कि फोन नहीं उठाने पर महिला सुसाइड करने की धमकी देती है। इसको लेकर आईएएस अफसर ने पुलिस में महिला के खिलाफ केस दर्ज करवाया। पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि युवराज अभी ट्रेनी IAS हैं और 2022 बैच के अफसर हैं। जो छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में आईएएस युवराज की तेलंगाना की आईपीएस अफसर बी मोनिका के साथ कोर्ट मैरिज हुई है। इस शादी के बाद से ही आरोपी महिला युवराज को बुरी तरह मानसिक रूप से टॉर्चर कर रही है।