छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
तेंदूपत्ता बोनस घोटाला : करोड़ों की हेराफेरी मामले में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार

रायपुर। तेंदूपत्ता बोनस घोटाले मामले में ACB-EOW ने निलंबित डीएफओ अशोक पटेल को आज विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने अशोक पटेल को 26 अप्रैल तक तीन दिन की रिमांड पर सौंप दिया है.
एसीबी/ईओडब्ल्यू (ACB-EOW) की टीम ने निलंबित IFS अशोक पटेल को 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. अब पूछताछ के लिए EOW ने कोर्ट से 30 अप्रैल तक की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 26 अप्रैल तक की रिमांड मंजूर की है.