छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
जी- 20 सम्मेलन: आज से पहुंचेंगे डेलीगेट्स, चप्पे-चप्पे पर पुलिस
रायपुर। नवा रायपुर के होटल मेफेयर में 18 और 19 सितंबर को होने जा रहे जी-20 शिखर सम्मेलन में सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था रहेगी। शनिवार सुबह से नवा रायपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा होटल में भी पुलिस की तैनाती रहेगी। जानकारी के अनुसार देश और विदेश के डेलीगेट्स 17 सितंबर को रायपुर पहुंच जाएंगे। पूरा नवा रायपुर क्षेत्र 16 से 20 सितंबर तक विशेष सुरक्षा घेरे में रहेगा। ड्रोन से लगातार निगरानी की जाएगी। इसके अलावा आने-जाने वालों की विशेष चेकिंग होगी। शुक्रवार को सुरक्षा का पूर्वाभ्यास किया गया। 12 एएसपी, 25 डीएसपीए 36 इंस्पेक्टर और 500 जवानों की तैनाती की गई है।