छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी बैंक डकैती, सात करोड़ रु ले उड़े लूटेरे….देखे पूरी खबर
रायगढ़। रायगढ़ शहर के एक्सिस बैंक से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मिली जानकारी अनुसार ढिमरापुर रोड पर बजाज शो रूम के बगल में स्थित एक्सिस बैंक में आज सुबह सवेरे ग्राहक बनकर पहुंचे लूटेरो ने मैनेजर को चाकू मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। डकैतों ने तीन बैग पैसा भरकर भागे है
देखे पूरी खबर
मंगलवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पुलिस हाईअलर्ट मोड़ पर आ गई है। शहर से आने और जाने वाले मुख्य मार्गो पर कड़ी नाकाबंदी करते हुए अपराधियो की पतासाजी शुरू कर दी है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक बैंक से कितने रुपयों की लूट हुई है इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही हो पायेगा।
शहर के ढिमरापुर रोड स्थित एक्सिस बैंक में मंगलवार की सुबह करीब 9:30 बजे हड़कंप मच गया जब सुबह 3 लोग हेलमेट पहनकर बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक से नगदी लूटकर फरार हो गए। बैंक में दिनदहाड़े लूटकांड से अफरा-तफरी मच गई। बैंक में खुलेआम डकैती की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हाई अलर्ट पर आ गई है। घटनास्थल पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुरी पुलिस टीम मौजूद है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमले में घायल बैंक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। प्रारंभिक इलाज के तौर पर उनका ड्रेसिंग कर दिया गया।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है की करीब 4 लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया 3 लोग बैंक अंदर घुसे थे और रुपये लूटने के बाइक से फरार हो गए हैं। सूत्रों का कहना है कि रुपए के अलावा सोने की चीजें भी हथियाने में लुटेरे कामयाब रहे हैं। फिलहाल पुलिस एक्सिस बैंक के आसपास किसी को जाने नहीं दे रही है और बैंक के अंदर पुलिस की जांच चल रही है। अभी कितने रुपए की लूट हुई है इसकी जानकारी जांच के बाद ही सामने आएगी, पुलिस फिलहाल जांच में जुटी हुई है। एक्सिस बैंक के बगल में स्थित सीसीटीवी फुटेज में दो लुटेरे 3 बैग में लूट की रकम लेकर बाइक में भागते हुए नजर आ रहे हैं।