नक्सलियों का PLGA स्थापना सप्ताह…ट्रेनों के परिचालन पर असर…इन ट्रेनों को किया गया रद्द
बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सली 21 सितंबर से 28 सितंबर तक पीएलजीए (People’s Liberation Guerrilla Army) स्थापना दिवस सप्ताह मना रहे हैं। इस सप्ताह के दौरान पूरे बस्तर संभाग में नक्सलियों ने बंद का आह्वान किया है।
बंद के कारण विशाखापट्टनम से किरंदुल तक जाने वाली दो यात्री ट्रेनों को केवल दंतेवाड़ा तक परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। अगले सप्ताह भर तक यह दोनों ही यात्री ट्रेने किरंदुल तक नहीं चलेंगी। रेलवे प्रशासन के द्वारा लिए गए इस निर्णय के बाद यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें, नक्सली हर साल पीएलजीए स्थापना दिवस मनाते हैं। इस दैरान वो 21 से 28 सितंबर तक पूरे बस्तर संभाग में बंद का आह्वान करते हैं। बंद के दौरान नक्सली अंदरूनी इलाकों में आवागमन प्रभावित करने के साथ ही बड़ी नक्सली वारदातों को भी अंजाम देते हैं।