CG Politiics : हर गरीब को अमित जोगी देंगे 5 – 5 लाख रुपिया, नियमितीकरण , राज्य के लोगों को नौकरी में 95% आरक्षण …देखे क्या क्या किए वादे….
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीसीसीजे सुप्रीमों अमित जोगी मंगलवार को पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भगवानों नायक के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कई बड़ी घोषणाएं की और प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया।
जीसीसीजे सुप्रीमों अमित जोगी ने घोषणा करते हुए मंच से कहा कि, यदि उनकी सरकार बनती है तो हर गरीब परिवारों को 5-5 लाख दिए जाएंगे। गरीब परिवार के घर में बेटी जन्म लेने पर तत्काल खाता खुलवा कर उसके खाते में 1 लाख रूपये जमा किये जायेंगे। राज्य के निराश्रितों को 3000 रूपये और बुजुर्गों को 4500 रुपए पेंशन राशि दी जाएगी। साथ ही राज्य में जितने भी पंजीकृत बेरोजगार युवा हैं उन्हें हर महीने 3 हज़ार रूपए दिए जाएंगे। वे रहवासी जो रह रहे हैं और उनके पास उनकी जमीन का पट्टा नहीं है पटवारी उनके घर में जाकर उन्हें पट्टे देने का काम करेंगे। गरीब परिवारों और बेघरों के लिए 2 बीएचके का फ्लैट जोगी आवास के नाम से दिया जायेगा।