कोयला व्यापारी सूर्यकांत की संपत्ति जब्त : कृषि भूमि और मकानों को किया सील, मनी लॉन्ड्रिंग केस में कार्रवाई, चाचा की संपत्ति भी जब्त
छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के महासमुंद ब्लॉक में स्थित आधा दर्जन अचल संपत्ति को सीज किया है। मंगलवार दोपहर टीम महासमुंद पहुंची थी।
टीम ने राजस्व टीम को लेकर सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की त्रिमूर्ति काॅलोनी के निर्माणाधीन भवन, शंकर नगर स्थित मकान, पटेवा, सिनोधा, खरोरा और बेलसोंड़ा में स्थित कृषि भूमि और भवन मकानों को सीज कर दिया है।
मकानों में चस्पा किया गया नोटिस
ईडी की टीम ने भारत सरकार के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नोटिस बोर्ड चस्पा किया और सील मकानों को सील कर दिया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बयान देने से या चर्चा करने से इनकार कर दिया है।
बता दें कि, अक्टूबर 2022 में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपये टन की अवैध उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सूर्यकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ के कई नेताओं, अधिकारियों, व्यापारियों के यहां छापा मारा था।