सैलून चलाते चलाते छत्तीसगढ़ के इस शातिर चोर ने दिल्ली में कैसे कर ली इतनी बड़ी चोरी…जानिए देश के इस सबसे बड़े चोर की INSIDE STORY
रायपुर – दिल्ली के भोगल इलाके में हुई 25 करोड़ की चोरी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया है कि दिल्ली में चोरी की ये सबसे बड़ी वारदात उसने ऐसे ही घूमते घूमते कर डाली. दरअसल 25 करोड़ की चोरी के मामले में छत्तीसगढ़ पुलिस और दिल्ली पुलिस ने जॉइंट ऑपेरशन में लोकेश श्रीवास नाम एक चोर को गिरफ्तार किया है.
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि 25 करोड़ की ये चोरी लोकेश की अब तक की सबसे बड़ी चोरी थी. इससे पहले भी लोकेश साल 2017 में और 2022 में गिरफ्तार हो चुका है तब भी इस शातिर चोर ने ज्वेलरी शॉप को ही निशाना बनाया था.
बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि
चोर बनने से पहले लोकेश सैलून चलाता था, लेकिन उसे अचानक चोरी की लत गई और लत भी ऐसी कि वो सिर्फ ज्वेलरी शॉप को ही निशाना बनाता था. पुलिस के मुताबिक, लोकेश चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले अच्छे से रैकी करता है. वो उन्ही जगहों पर चोरी करता था, जहां कोई अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग हो. वो ऐसा इसलिए करता है क्योंकि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में रात के समय में कोई नहीं होता है और इसी बात का फायदा उठाकर वो चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
इतना ही नहीं अधिकारियों में ये भी बताया कि वो मार्केट किस दिन बंद होती है, ये जानकारी भी जुटा लेता था और उससे एक दिन पहले रात को शॉप में दाखिल होकर अगले दिन बाहर निकलता था.
भोगल वाले शोरूम में चोरी को ऐसे दिया था अंजाम
दिल्ली के भोगल वाले शोरूम में भी उसने ऐसा ही किया था. लोकेश 24 सिंतबर की रात को शोरूम में दाखिल हुआ था और दीवार को कटर से काटकर वो स्ट्रांग रूम में घुसा और अगले दिन यानी 25 सिंतबर की शाम करीब 7 बजे 25 करोड़ की ज्वेलरी लेकर गायब हो गया. पुलिस की मानें तो अभी तक कि पूछताछ में लोकेश ने बताया है कि लोकेश ने दिल्ली में अकेले ही इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन पुलिस की मानें तो उसके साथ कोई न कोई जरूर रहा होगा.
दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस लोकेश की तलाश कर रही थी और उसे लग रहा था कि वो पकड़ा जाएगा. इसी वजह से वो छत्तीसगढ़ छोड़कर दिल्ली आ गया और यहां घूमने लगा. दिल्ली के भोगल इलाके में घूमते-घूमते उसकी नजर उमराव ज्वेलर्स पर गई और तभी उसने इस शोरूम में चोरी का प्लान बना लिया. शोरूम की रैकी करने के बाद उसने 25 करोड़ की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया और वापस छत्तीसगढ़ चला गया.
फिलहाल लोकेश छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड पर है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की मानें तो अभी तक चोरी का 25 करोड़ का पूरा माल बरामद नहीं हुआ है. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. लोकेश को गिरफ्तार करने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने अभी तक 14 चोरी की वारदातों को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस को लगता है कि पूछताछ के बाद और भी मामलों का खुलासा होगा.