छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

CM बघेल का स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना को लेकर बयान….पढ़ें पूरी खबर

रायपुर :स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बयान, कोटा के एलेन इंस्टीट्यूट के साथ छत्तीसगढ़ सरकार का MOU हुआ है, जहां प्रदेश की छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कोचिंग देंगे, जिसमें चार शहर रायपुर,
दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा शामिल है, एडमिशन शुरू होते ही 9000 छात्र-छात्राओं ने एडमिशन ले लिया है,लाखों खर्च करके लोग बाहर पढ़ाई करने के लिए जाते थे, लेकिन अब सभी के पांच शहरों में लोग JEE का पढ़ाई करेंगे….

दिल्ली में पत्रकारों के घर छापेमारी को लेकर सीएम ने कहा

जो केंद्र में सत्ता सीन है वह डरे हुए हैं, पत्रकार जिसके माध्यम से समाज को सूचनाओं मिलती है जानकारी मिलती है,खबरें मिलती हैं यदि उसे डराया जाएगा तो इसका मतलब यह है कि लोकतंत्र भी खतरे में है, 30 से अधिक जगहों पर छापे डाले गए और वह पत्रकार जो निष्पक्ष हैं वह पत्रकार जो शासन से सवाल करते हैं, उन्हें अधिक गिरफ्तार किया गया है तो इसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं…

लघु वनोपज भी खरीदती है केंद्र सरकार : PM मामले में CM ने कहा

इतना बड़ा झूठ कहा डबल इंजन की सरकार थी प्रदेश में तो सात प्रकार के लघु वनोपज की खरीदी की जाती थी,अब प्रदेश में 67 प्रकार के लघु वनउपज न केवल खरीदने हैं बल्कि वैल्यूएशन, समर्थन मूल्य घोषित करना अलग विषय है, खरीदने की व्यवस्था करना दूसरी बात है,देश का तीन चौथाई लघु वनोपज केवल छत्तीसगढ़ से खरीदा जाता है… मध्य प्रदेश में उनकी सरकार है लेकिन वहां क्यों नहीं खरीदी की जाती,नीति आयोग में मैंने यह बात कहा था और पत्र भी लिखा था कि कोदो की खरीदी की जाए इस वर्ष मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है, छत्तीसगढ़ के कांकेर से सबसे ज्यादा मिलेट्स की खरीदी की जा रही है,,

सरकारी कार्यक्रम है और सरकार की कोई भी नेता नहीं पहुंचे , मोदी से डरते हैं : PM के इस बयान पर बोले CM

पत्रकारों तक को जेल में डाल रहे हैं तो उनसे तो डरेंगे ही, कुत्ते बिल्ली जितना नहीं घूमते उससे ज्यादा एड और आईटी घूम रहे हैं, जो एक बार जेल चला गया तो जमानत ही नहीं होगा तो उनसे तो डरेंगे ही, विरोध नगरनार प्लांट का नहीं कर रहे हैं, प्लांट को शुरू करने से पहले डिश इन्वेस्टमेंट की लिस्ट में डाल दिया गया है कि निजीकरण करना है, प्लांट शुरू नहीं हुआ है उससे पहले प्लांट बेचने की तैयारी,

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है