छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
CG News: सरकारी स्कूल के क्लास रूम में एक-एक कर 15 बच्चे बेहोश, पेंड्रावन का मामला
दुर्ग। जिले के पेंड्रावन प्राथमिक स्कूल में एक-एक कर 15 बच्चे बेहोश हो गए।आनन-फानन में बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रावन ले जाया गया। जहां से उन्हें धमधा रेफर किया गया। बच्चे बेहोश क्यों हुए ये तो पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक, धमधा ब्लॉक के पेंड्रावन शासकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना के दौरान 3 बच्चे बेहोश हो गए थे। प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास रूम में पहुंचे, तो वहां बेहोश होने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 15 हो गई।
सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ. केएस ठाकुर भी डॉक्टरों की टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। इसके बाद बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी धमधा पहुंचाया गया। वहां सभी बच्चों की हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।