धर्मांतरण के साथ खड़ी है कांग्रेस : बीजेपी
रायपुर। मोहला मानपुर में हुए भाजपा नेता बिरजू तराम की हत्या मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. इस दौरान भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में टारगेट किलिंग के साथ सुपारी किलिंग भी प्रारंभ हो गया है. भाजपा नेता की हत्या कर दी गई. बस्तर के क्षेत्र में आदिवासी समाज के बीच जनाधार खो चुकी कांग्रेस टारगेट किलिंग के रूप में हत्या करा रही है.
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 6 कार्यकर्ताओं की हत्या हुई थी, इसे नक्सल घटना बताया गया था. जिस नेता की हत्या हुई वह डॉ. रमन सिंह की सभा से लौट रहा था. घेरकर उसकी हत्या की गई. कांग्रेस इस हत्या से दो संदेश देना चाहती है. एक धर्मांतरण हो रहा उसके साथ कांग्रेस खड़ी है और जो इसे रोकने प्रयास कर रहा उसकी हत्या की जाएगी. दूसरा राजनीतिक वर्चस्व कांग्रेस का आदिवासियों के बीच खत्म हो गया है. इसलिए बिरजू तराम की हत्या की गई. यह कांग्रेस के डीएनए में है. छत्तीसगढ़ के शांत फिजा में कांग्रेस जहर घोल रही है.