व्यापारी का 10 लाख कैश पुलिस ने किया जब्त, नहीं दिखा पाया दस्तावेज
धमतरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. आज बोराई चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ओड़िशा के व्यापारी से 10 लाख रुपए बरामद किया है. ओड़िशा के व्यापारी सुभ्रत मंडल दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिस पर पुलिस ने राशि जब्त की. बता दें दो दिन में धमतरी पुलिस 12 लाख रुपए जब्त कर चुकी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत हमराह स्टाफ के साथ पुलिस बेरियर नाका बोराई पहुंचकर सरप्राइस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान वाहन क्रमांक टाटा हेरियर कार क० CG-04 MS- 1627 ओड़िशा की ओर से आ रहा था, जिसे रोक कर उक्त वाहन कर तलाशी लेने पर चालक के अलावा एक व्यक्ति सामने सीट पर बैठा हुआ मिला. उन्होंने अपना नाम सुब्रत मंडल पिता स्व. चंन्द्रकांत मंण्डल निवासी रायघर, जिला नवरंगपुर प्रांत (ओडिशा) निवासी होना बताया. उनके पास से एक सफेद कलर के बैग में भरा हुआ 500-500 रुपए का 100 नोटों का बीस गड्डी जुमला 10 लाख रुपए बरामद किया गया.
इससे पहले 18 अक्टूबर को धमतरी पुलिस ने करेली बड़ी चौकी क्षेत्र के एसएसटी चेक प्वाइंट बुड़ेनी नवागांव में वाहनों की जांच के दौरान 218500 रुपए बरामद किया था. एसएसटी टीम ने केशव पंडा पिता भास्कर पंडा निवासी ग्राम कामरा ओड़िशा से 218500 रुपए नगद राशि जब्त की थी. उक्त नगदी रकम के संबंध में कोई वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर पुलिस ने कार्रवाई की थी.