छत्तीसगढ़

 ब्रम्हाकुमारी संस्था में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की चैतन्य झांकी प्रस्तुत की गई

ब्रम्हाकुमारी संस्था में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की चैतन्य झांकी की प्रस्तुति, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अतिथि हुए शामिल

 नवरात्रि त्यौहार के दिव्य बेला पर बहुत सुंदर, भव्य व आकर्षणमयी चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय सेवाकेंद्र द्वारा टी.पी. नगर के विश्व सद्भावना भवन में किया गया।

अतिथि के रूप में छ.ग. शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा महापौर राजकिशोर प्रसाद साथ ही स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रुक्मणी ओर जमनीपाली सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दू उपस्थित थी

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। साथ ही देवियों की आरती की गई। इस शुभ अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा समय समय पर अच्छे कार्यक्रम होते रहते है। साथ ही उन्होने नवरात्रि व विजयादशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। मेडिटेशन कक्ष में जाकर उन्होने राजयोग का अभ्यास भी किया। महापौर राजकिशोर प्रसाद जी ने भी अपने दिव्य मनोभाव व्यक्त किये

जमनीपाली सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी बिन्दू दीदी ने कहा कि इन चैतन्य शिव शक्तियों का जो स्वरूप है वास्तव में राजयोग का ही कमाल है। आज राजयोग के द्वारा लाखो लोगो ने ऐसी शक्तियों को प्राप्त किया है। इससे हम अपने आंतरिक शक्तियों को जागृत करते है। साथ ही उन्होने लोगो से राजयोग सीखकर आंतरिक शक्तियों को प्राप्त करने की अपील की। ब्रह्माकुमारी लीना ने भी नवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बतायास्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रुक्मणी ने नवरात्रि व विजयादशमी की नगरवासियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डॉ. के.सी. देबनाथ, कमल कर्माकर, पूर्व एल्डरमैन एस. मुर्ति, व संस्था के अन्य भाई बहने और श्रद्धालुजन उपस्थित थे। भव्य चैतन्य देवियों की आकर्षणमयी झांकी के दर्शन कर लोग मंत्रमुग्ध हुए

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है