छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में हुए शामिल
रायपुर। रायपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे पहले यानि आज सुबह सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है। भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि इस बार भाजपा के लोग भी कांग्रेस को ही वोट करेंगे, क्योंकि वे जानते हैं कि कर्ज तो उनका भी माफ होता है, 20 क्विंटल/एकड़ धान तो उनका भी खरीदा जाएगा। पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार के काम से सब खुश हैं, तभी तो भाजपा नेता स्वामी आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए चिट्ठियाँ लिखते हैं। उनका भी है भरोसा बरकरार…फिर से कांग्रेस सरकार।