कांग्रेस का साथ छोड़ गोरेलाल बर्मन ने किया JCCJ में प्रवेश, पार्टी ने पामगढ़ से बनाया प्रत्याशी
रायपुर। पामगढ़ से कांग्रेस नेता गोरेलाल बर्मन ने जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को पार्टी ने पामगढ़ से उन्हें अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है।
2018 विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गोरेलाल बर्मन को चुनाव में उतारा था। उस दौरान वे 3 हजार वोटों से हार गए थे। इस बार भी गोरेलाल बर्मन पामगढ़ से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन टिकट नहीं दिए जाने के बाद उन्होंने आज जोगी कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है।
हाईकमान के पास गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं दी
गोरेलाल बर्मन ने बताया कि पामगढ़ के इतिहास में अब तक 5000 से कम वोटों से हारने वाले प्रत्याशियों की टिकट नहीं काटी गई है। लेकिन मेरी टिकट काट दी गई। मैं हाईकमान के पास गिड़गिड़ता रहा, लेकिन उन्होंने मुझे टिकट नहीं दी। इसलिए अब मैं JCCJ के साथ जुड़ गया हूं और चुनाव जीतकर आऊंगा।