हनुमान मंदिर से दान पेटी उड़ाने वाले गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग शामिल
बालोद। हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 2 नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक देवेन्द्र कुमार कोसमा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 25.10.2023 को रात्रि करीबन 08 बजे से दिनांक 26.10.2023 के सुबह 05.30 बजे के मध्य जिमीदारिन माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, हनुमान मंदिर में रखे दान पेटीयो के गुज्जर तोडकर दान पेटी मे रखे रूपये पैसा को कोई अज्ञात चोर द्वारा मंदिर अंदर घुसकर ताला को तोडकर दान पेटीयो में रखे करीबन 10,000-10500 रूपये को चोरी कर ले गया है।
जिस रिपोर्ट पर थाना डौण्डी में अपराध क. 219 / 2023 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना कम में थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर संदेहीयों का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपीयों द्वारा जुर्म स्वीकार करने तथा अपने मेमोरेंडम कथन के अनुसार आरोपीयों के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका से आरोपी 1. हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू उम्र 19 वर्ष, 09 माह के द्वारा 6500 रूपये तथा विधि से संघर्षरत अपचारी बालक से 4000 रूपये जुमला कीमती 10500 रूपये को जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी हर्ष कुमार विश्वकर्मा उर्फ छोटू
दो किशोर