छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

निगरानी दल ने की बड़ी कार्रवाई, कार से जब्त किए 300 नग शाल-थैले

सरगुजा। चुनाव में आचार संहिता लगने के बाद से चुनाव आयोग द्वारा चयनित निगरानी दल सक्रिय हो गया है और एक के बाद एक अलग-अलग राज्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई करता आ रहा है। इसी कड़ी में आज सरगुजा के निगरानी दल ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर लखनपुर थाना  अंतर्गत लटोरी में जांच के दौरान संदिग्ध सामग्री के परिवहन को रोका। एफएसटी दल ने कार से 300 नग शाल-थैले जप्त किए है।

सरगुजा में विधानसभा आम निर्वाचन संपादित करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले के विभिन्न मार्गों में स्थैतिक निगरानी दल स्थैतिक निगरानी दल का गठन किया गया जो चेकपोस्ट में 24 घंटे तैनात है।

निगरानी दल,सरगुजा में बड़ी कार्रवाई,लाखों के शाल-थैले जब्त,निगरानी दल की कार्रवाई,Surveillance team,big action in Surguja,shawls and bags worth lakhs seized,action of surveillance team

स्थैतिक निगरानी दल निर्वाचन प्राक्रिया के दौरान निर्वाचन क्षेत्र में अत्याधिक प्रचार व्यय, रिश्वत के रूप में नगद या वस्तु वितरण, अवैध शस्त्रों, गोला, बारूद, शराब वितरण या परिवहन एवं असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखेगी। स्थैतिक निगरानी दल 24 घंटा कार्यरत रहेंगे। इसमें तीन पाली सुबह छह बजे से दो बजे, दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे और रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक ड्यूटी लगाई गई हैं। प्रत्येक टीम में एक अधिकारी और दो पुलिस कर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है