चादर भरी हुई कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा
दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग के निर्देशन में सम्पूर्ण जिले में सघन वाहन चेंकिग किये जा रहे हैं. इस दौरान एसएसटी एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली हैं. एक अधिकारी ने बताया कि चुनाव हेतु वाहनों की चेकिंग दौरान भारी मात्रा मे चादर भरी हुई कंटेनर को पकड़ा गया हैं. ड्राइवर से पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा. जब्त चादर की कीमत लगभग 15 लाख हैं. धारा 102 जा. फो. के तहत जप्त की गई हैं.
एक अन्य मामले में थाना मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही की हैं. इस कार्रवाई में विधि से संघर्षरत बालक और चोरी का माल खरीदने वाले पकडे गए हैं. पुलिस ने अधिक जानकारी देते बताया कि संतराबाडी स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम के छत मे लगे 14 नग एसी के केबल, कापर पाईपिंग एवं बिजली के तार को काट कर चोरी किये थे. चोरी करने वाले 3 संघर्षरत बालक और 2 आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.