सौम्या चौरसिया की ईडी को चार दिन की और मिली रिमांड
रायपुर। मनी लांड्रिंग और कोल परिवहन में अवैध लेवी के आरोपों में गिरफ्तार सीएम सचिवालय की डिप्टी सेक्रेटरी चार दिन और ईडी की रिमांड में रहेंगी। ईडी ने स्पेशल कोर्ट में 10 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की ही मंजूरी दी है। अब 10 दिसंबर को उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, सूर्यकांत के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। इन सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। अब 10 दिसंबर को इन सभी की पेशी होगी। इसी दिन ईडी चालान पेश करेगी।
कोर्ट में रही भारी गहमा गहमी
इससे पहले भारी गहमागहमी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ सभी आरोपियों को कोर्ट लाया गया। पहले आईएएस विश्नोई, सूर्यकांत आदि को जेल से लाया गया। इसके बाद सौम्या को लेकर ईडी की टीम पहुंची। मीडिया के लोगों को पुलिस ने भीतर जाने नहीं दिया। कोर्ट में सिर्फ आरोपियों उनके परिजन को ही भीतर आने दिया गया। भीड़भाड़ के वजह से होने वाली दिक्कत को देखते हुए स्पेशल जज ने भी मामले को पहले सुनते हुए चारों आरोपियों को तत्काल जेल भेजने कहा। इसके बाद सौम्या की पुलिस रिमांड के लिए बहस शुरू हुई। ईडी ने पूछताछ के लिए और समय मांगा। इस तरह कोर्ट ने 10 दिसंबर तक की रिमांड की मंजूरी दे दी है। अब सभी आरोपी फिर एक साथ पेश किए जाएंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता मिलने पहुंचे सौम्या चौरसिया से
कोर्ट में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने सौम्या चौरसिया से भेंट की। स्पेशल जज के कोर्ट से लगे कमरे में उनकी मुलाकात हुई।