CGElection – दो साल का बकाया बोनस , 25 दिसंबर को भुगतान करने का वादा…देखे और क्या किया वादा
रायपुर। भाजपा ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी कर दिया। पार्टी के नेता अमित शाह की मौजूदगी में जारी घोषणा पत्र में भाजपा ने किसानों का बकाया बोनस भी भुगतान करने का वादा किया है। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि, हम 2016-17 एवं 2017-18 के ख़रीफ़ सीज़न के लिए बकाया धान खरीदी बोनस का प्रत्येक किसान का उचित हिस्सा ₹ 300 प्रति क्विंटल राज्य सुशासन दिवस पर 25 दिसंबर पर भुगतान करेंगे।
घोषणा पत्र जारी करने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, भाजपा का एक रिकॉर्ड है, जो चुनावी घोषणा पत्र होता है वो सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता…ये हमारे लिए संकल्प पत्र होता है।
भष्ट्राचार करने वाली सरकार
गृहमंत्री शाह ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, विकास के कार्यों में भी कांग्रेस ने भ्रष्टाचार किया है। दलित युवाओं ने निर्वस्त्र होकर कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद बेशर्मी से ये कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हमने विकास कार्य किया है। वादाखिलाफी करने वाली यह कांग्रेस की सरकार है। ये क्या प्रदेश का विकास करेंगे, क्योंकि ये तो घोटालों की सरकार है। तेंदूपत्ता बोनस देने के बजाए आदिवासी बहनों की चारपादुका भी ले लिये…
पीएम को विकास कार्य करने से रोकती है
गृहमंत्री शाह ने कहा कि, बिरनपुर कवर्धा जैसे दंगे कांग्रेस सरकार के कारण प्रदेश में होते हुए दिखाई दिए, वहीं मोदी जी के लिए भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में अड़चन हैं। ये बाधा मोदी जी को छत्तीसगढ़ में विकास कार्य करने से रोकती है।