छत्तीसगढ़सरगुजा संभाग

चुनाव ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मतपत्र से मतदान किया

बेमेतरा। विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगे अधिकारी कर्मचारियों ने डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इसमें 16 बुजुर्ग मतदाता और दो दिव्यांग मतदाता शामिल है। पहले दिन 9 नवंबर को जिला स्तरीय सुविधा केंद्र में और प्रशिक्षण सुविधा केंद्र में 1034 कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया। 10 नवंबर को 767 कर्मियों ने अपने मताधिकार का डाक मत पत्र के माध्यम से प्रयोग किया | 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। विधानसभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे 3395 अधिकारी कर्मचारी ने निर्धारित प्रारूप में डाक मत पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था, इनमें से 1801 मतदान अब तक मतदान किया है। शेष कल 11 नवंबर को मतदान करेंगे।

अधिकारी कर्मचारी द्वारा प्रशिक्षण केन्द्रो में बने सुविधा केंद्रों पर अपना वोट डालना शुरू कर दिए है। विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, मतदान दल, बीएलओ, ड्रायवर, डाक मतपत्र से अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिए जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रो के साथ साथ कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 6 में भी मतदान सुविधा केंद्र बनाया गया हैं। डाकमत पत्र की कार्यवाई 9 नवंबर से 11 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। अब वे पहले की तरह डाकमत पत्र को अपने घर नहीं ले जा सकेंगे। दरअसल पूर्व में चुनावी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी कई बार सुविधा केंद्र पर वोट नहीं करते थे, बल्कि वे डाक मत पत्र अपने घर ले जाते थे। कर्मचारियों के पास वोटों की गिनती से शुरू होने से पहले डाक मत पत्र जमा करने का समय होता था। निर्वाचन में लगे कर्मियों को मतदान सुविधा केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दी है । निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को अब सुविधा केंद्रों पर मतदान करेंगे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है