रायपुर संभाग

नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित : डॉक्टरों ने विद्यार्थियों के दांत जांच की, तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से बचने दी सलाह

केशव पाल, NEWS 36 @ तिल्दा-नेवरा | जिला तंबाकू नशा मुक्ति केंद्र रायपुर छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में आज गुरूवार को खंड चिकित्सा अधिकारी विकासखंड तिल्दा के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायखेड़ा में राष्ट्रीय नशा मुक्ति हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में खंड स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा के डॉक्टरों की टीम ने विद्यार्थियों के दांतो की जांच की। साथ ही तंबाकू जनित उत्पादों के सेवन से बचने का सलाह भी दिया। कार्यक्रम में डॉ साजिया आदिल दंत चिकित्सक ने बताया कि तंबाकू के इस्तेमाल से भारत में हर साल 50 लाख लोगों की मौत हो जाती है। अगर इसी प्रकार तंबाकू जनित उत्पादों का प्रयोग होता रहा तो 2030 तक मौतों का आंकड़ा एक करोड़ से भी ऊपर हो जाएगा। कैंसर की वजह है तंबाकू जिसमें पुरुषों में 50% और महिलाओं में 25% है। छत्तीसगढ़ में 65 हजार कैंसर पीड़ित मरीज है उनमें से 28 हजार कैंसर पीड़ित मरीज तंबाकू के सेवन के कारण हैं। छत्तीसगढ़ में 16% छात्र तंबाकू का सेवन करते हैं। तंबाकू उत्पादों से व्यक्ति में भूख न लगना, अधिक लार व कफ बनना, प्रति मिनट दिल की धड़कन 10 से 20 बार बढ़ जाना, बेचैनी आना, ज्यादा पसीना आना, उल्टी दस्त होना, सिर दर्द होना आदि लक्षण पाए जाते हैं। तंबाकू छोड़ने के उपाय में दृढ़ इच्छाशक्ति साथ ही साथ स्वयं पर विश्वास करना, दाल चीनी चबाना, फल और सब्जियां अधिक से अधिक खाना, लोंग या सौंफ खाना, विटामिन सी से भरपूर खाद्य पदार्थ का उपयोग करना है।

इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर किशोर मनहरे दंत सहायक, अनिल नेताम काउंसलर, पिंकी धृतलहरे फिजियोथैरेपिस्ट, सुनील लाल, प्रभारी प्राचार्य गजेंद्र कुमार वर्मा , जितेंद्र वर्मा व्याख्याता, टी आर वर्मा, वेंकटेश वर्मा, टीपी नायक, ज्योति कश्यप, निक्की अग्रवाल, नीलम वर्मा, मोती सिंह ध्रुव, सरिता वर्मा, अन्नु वर्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है