CGElection – बिलासपुर संभाग के ज्यादातर उम्मीदवार खुद को भी नहीं दे पाऐंगे वोट, बनी अजीब हालात
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होना है। प्रत्याशी बनाए गए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के लिए अजीब हालात हैं। वे भले ही मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट देने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन वो खुद को ही वोट नहीं दे पाएंगे। अविभाजित बिलासपुर जिले में कई विधानसभा सीट पर ऐसे प्रत्याशी तय किए गए हैं, जो उस विधानसभा क्षेत्र के मतदाता भी नहीं हैं।
जहां से प्रत्याशी, वहीं वोटिंग लिस्ट में नहीं है नाम
विधानसभा सीट प्रत्याशी मतदाता
कोटा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव (भाजपा) जशपुर
कोटा अटल श्रीवास्तव (कांग्रेस) बिलासपुर शहर
बेलतरा विजय केशरवानी (कांग्रेस) नर्मदानगर बिलासपुर
बेलतरा सुशांत शुक्ला (भाजपा) सरकंडा बिलासपुर
लोरमी अरुण साव (भाजपा) बिलासपुर शहर
तखतपुर रश्मि सिंह (कांग्रेस) बिलासपुर शहर
तखतपुर धर्मजीत सिंह (भाजपा) बिलासपुर शहर
बिलासपुर शहर शैलेष पांडेय (कांग्रेस) तखतपुर