छत्तीसगढ़बस्तर संभाग

CRPF जवानों को उड़ाने की नक्सल साजिश नाकाम, 50 किलों के IED बम बरामद  

बीजापुर। बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी सफलता मिली है, गस्त पर निकले सुरक्षाबलों ने 25-25 किलो के दो IED बम बरामद किये हैं। सुरक्षाबलों ने सतर्कता के साथ बम को डिफ्यूज कर दिया है। सुरक्षा बलो की सतर्कता और सूझबूझ से नक्सलियों के नापाक मंसूबो पर जवानों ने पानी फेर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से अक्सर IED बम लगाते रहते हैं। शुक्रवार को मुरदण्डा से बासागुड़ा सड़क पर गड्ढा खोदकर नक्सलियों ने 25-25 किलो के 2 IED लगाए थे। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सडक मे 5×5 फिट लम्बा-चौड़ा व 4 फिट गहरा खोद कर IED बम प्लांट किया गया था। जिसे केरिपु 168 वाहिनी और थाना आवापल्ली की BDS टीम द्वारा बम को डिफ्यूज कर दिया गया है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button