बिजली उपभोक्ताओं पर सख्ती, कई कनेक्शन काटे गए
जशपुर। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। बिजली कंपनी के अफसर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं।दो दिनों के भीतर जशपुर शहर के 25 बकायादारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं। ये सभी दुकानदार हैं। ये ऐसे उपभोक्ता हैं, जो बीते डेढ़ साल से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे थे। जशपुर जेई दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि 25 बकायादारों की दुकानों का कनेक्शन काटा गया है।
इन सभी का 20 हजार से ज्यादा का बिजली बिल बकाया था। वे पैसा जमा नहीं कर रहे थे। इसलिए कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। जेई ने बताया कि शहर में 48 बकायादारों का 25 लाख रुपया बकाया है। उन्हें नोटिस देने के बाद भी समय पर राशि नहीं जमा कराई गई है। अधिकांश लोग कम पैसा जमा कर काम चला रहे थे। इससे हर महीने बकाया राशि बढ़ती जा रही थी। बिजली कंपनी के कर्मचारी ऐसे बकायादारों की दुकानों में पहुंच रहे हैं।