बेटे की संदिग्ध मौत, पिता ने पुलिस पर लगाया मोबाइल चैट से छेड़छाड़ के आरोप
राजनांदगांव। बीते दिन पहले संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था. इस मामले में अब नए मोड़ आ रहे हैं। पुलिस ने अंश के दोस्तों से हुए कुछ चैट्स जुटाए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने अंश के डिप्रेशन में होने की जानकारी दी है। लेकिन परिजन ने पुलिस पर सच छिपाने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने चैट्स कुछ अंश के पिता राजू खंडेलवाल को भी दिखाया। पुलिस के मुताबिक अंश ने अपने जिस दोस्तों से चैट किया है, उसमें खुद को फेलिवर होना बताया है। इधर अंश के पिता राजू खंडेलवाल ने कहा कि उसी चैट में आगे अंश ने आत्महत्या को बुजदिली भी कहा है। राजू खंडेलवाल ने कहा कि अंश की पूरी चैटिंग को छिपाया जा रहा है। जबकि उसके मोबाइल को अब तक पुलिस नहीं खुलवा सकी है।
अंश के पिता ने कहा कि पहले मोबाइल खुलवाने दिल्ली भेजा गया, इसके बाद दोबारा रायपुर भेजा गया है। लेकिन अब तक अंश का मोबाइल का डाटा सामने नहीं आ पाया है। उन्होंने कहा कि अंश का मोबाइल खुलने के बाद भी सारी स्थिति स्पष्ट होगी। इधर एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि मोबाइल फोन का डाटा रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। अब तक सामने आए तथ्यों के हिसाब से हत्या का एंगल नहीं है। हालांकि पुलिस की जांच लगातार जारी है। अलग-अलग पहलुओं पर जांच की जा रही है।