छत्तीसगढ़

शादी समारोह से घर के लिए निकले कार सहित चार लोग लापता, अपहरण की आशंका, तलाश में जुटी पुलिस

काकेंर – शादी समारोह में कोंडागांव, तथा ओडिशा से आए चार लोग लापता हो गए है। ये सभी कांकेर निवासी रीना दत्ता के यहां शादी समारोह में शामिल होकर डिजायर कार में सवार होकर कांकेर से निकले थे। घर नहीं पहुंचने पर स्वजनों ने पुलिस में शिकायत की है।
शादी समारोह में कोंडागांव, तथा ओडिशा से आए चार लोग लापता हो गए है। ये सभी कांकेर निवासी रीना दत्ता के यहां शादी समारोह में शामिल होकर डिजायर कार में सवार होकर कांकेर से निकले थे।
कोतवाली थाना से मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा के दो और कोंडागांव के दो रिशतेदार एक साथ रीना दत्ता के घर शादी समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद रात्रि 10:30 बजे सभी डिजायर कार से घर जाने निकले तभी कांकेर से कुछ दूरी तय करते ही चारो का मोबाइल बंद हो गया।

घर नहीं पहुंचने पर जब स्वजनों ने उनके बारे में पता की तो कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आई। जिससे स्वजनों द्वारा पुलिस में शिकायत की गई। चार लोगों के कार सहित लापता होने की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी सक्‍ते में आ गई। फिलहाल पुलिस को लापता लोगों की कोई जानकारी नहीं मिली है। सभी की तलाश की जा रही है।
अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर ने कहा, शादी समारोह से घर के लिए निकले कार में चार लोग जिसमे तीन पुरुष और एक महिला शामिल है। सभी की उम्र 45 वर्ष से अधिक है। जिनका अंतिम मोबाइल लोकेशन जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर पता चला था जिसके बाद से मोबाइल लगातार बंद आ रहा है। मामले में गुमइंसान दर्ज कर जांच की जा रही है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है