Chhattisgarh News – आज मुख्यमंत्री और दो डिप्टी सीएम ही लेंगे शपथ, मंत्रियों को जनवरी तक करना पड़ सकता है इंतजार…मूणत बोले नहीं आया है फोन
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai)और दो डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा ही शपथ लेंगे। पहले कहा जा रहा था कि, पूरा मंत्रिमंडल ही आज शपथ ले सकता है। लेकिन भाजपा सूत्रों की मानें तो मंत्रियों का शपथ जनवरी में हो सकता है। मोदी-शाह समेत पांच राज्यों के सीएम भी आ रहे कई केंद्रीय मंत्री और साधु-संत भी होंगे शामिल शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत पांच केंद्रीय मंत्री, पांच राज्यों के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम समेत बड़ी संख्या में नेतागण रायपुर पहंचने लगे हैं।
यहां पहुंचने वालों में पीएम मोदी इंडियन एयरफोर्स के विमान से आएंगे। वहीं 13 और स्पेशल विमान आएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम आ गया है। वे भोपाल से 3.20 बजे रायपुर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.55 बजे साइंस कॉलेज मैदान आएंगे। शपथ ग्रहण समारोह में 4 बजे से लेकर 4.45 तक रहेंगे। फिर 5.20 बजे वे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
तीन अलग-अलग मंच बनाए गए, कौन कहां बैठेगा…
सभा स्थल पर 3 मंच बनाए गए हैं। एक मंच पर सांसद और नवनिर्वाचित विधायक बैठेंगे। मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की गई है। तीसरे मंच में साधु संत और विशिष्ट अतिथियों के बैठने की व्यवस्था है। कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ओम माथुर, नितिन नवीन, योगी आदित्यनाथ सहित कई राष्ट्रीय नेताओं और स्थानीय नेताओं के कट आउट लगाए गए हैं। सभा स्थल पर एक दर्जन से अधिक एलईडी की भी व्यवस्था की गई है। सभास्थल पर 1000 से अधिक का पुलिस बल तैनात किया गया है।
मां का आशीर्वाद लेकर गले मिले साय
शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां का आशीर्वाद लिया। बेटे की सफलता से भावुक मां ने उन्हें गले लगा लिया। परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात करने के बाद निकले मुख्यमंत्री।
नही आया है कोई फोन
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इन संभावनाओं को ख़ारिज करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बतया है कि अभी तक मंत्रिमण्डल को लेकर किसी तरह का फोन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कौन मंत्री बनता है और कौन नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी को एक होकर छत्तीसगढ़ का विकास करना है।