Chhattisgarh News – बंद होने वाली है नरवा, गरवा, घुरवा , बारी ! …गौधन, इंदिरा आवास, राजीव मितान कल्ब, रिपा योजना भी संकट में

रायपुर : भाजपा की नई सरकार बनने के बाद अब इस बात की चर्चा जोरो पर है कि भूपेश सरकार की उन योजनाओं का क्या होगा जिस पर भाजपा लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगाती आई है। साय कैबिनेट की पहली बैठक में कांग्रेस सरकार की अनुपयोगी योजनाओं की समीक्षा की गई। चर्चा इस बात की भी है कि अब रमन शासनकाल की वो योजना फिर से शुरू की जाएगी जिसे कांग्रेस की सरकार ने बंद कर दिया था।
कांग्रेस ने बंद कर दी थी बीजेपी की योजनाएं
2018 में सरकार में आने के बाद कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की कई योजनाएं बंद कर दी थी। मसलन सरस्वती साइकिल योजना, टिफिन योजना, चरण पादुका योजना, स्मार्ट फोन योजना, लैपटॉप योजना। लेकिन 5 साल अब जब बीजेपी सरकार में वापसी कर चुकी है, तो चर्चा इस बात की है कि भारतीय जनता पार्टी इन योजनाओं को फिर से शुरू करेगी। इसी तरह भूपेश सरकार की उन योजनाओं जैसे नरवा, गरवा, घुरवा , बारी , राजीव युवा मितान क्लब, गौधन योजना, इंदिरा आवास योजना, रिपा योजना जिस पर भारतीय जनता पार्टी लगातार भ्रष्टाचार, घोटाले पैसा कमाने का जरिया का आरोप लगाती आई है। इन सभी योजनाओं की समीक्षा कर बंद करने की तैयारी की जा रही है।
योजनाएं अनुपयोगी कैसे हो गईं – दीपक बैज
कांग्रेस की योजनाओं को अनुपयोगी बताए जाने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में 1 लाख 75000 करोड रुपए अनेक योजनाओं के जरिए जनता के खाते में गए हैं। ऐसे में ये योजनाएं अनुपयोगी कैसे हो गईं। तो कुल मिलाकर जो हाल कांग्रेस की सरकार ने रमन शासनकाल की योजनाओं का किया था। अब संभावना है कि वही हाल अब बीजेपी की सरकार, कांग्रेस शासनकाल की योजनाओं का करने जा रही है।
- Chhattisgarh : मंत्री के फटकार के बाद अचानक बेहोश होकर कुर्सी से गिर पड़े बीईओ…देखे VIDEO
- छत्तीसगढ़ में बढ़ाई गई SIR की समय सीमा, इस तारीख तक नहीं भरेंगे फॉर्म तो नोटिस होगा जारी
- टाटा सिएरा 2025 : क्रेटा को पछाड़ने वाली धांसू SUV – फीचर्स, ADAS और कीमत की पूरी डिटेल!
- बस्तर ओलंपिक का उद्घाटन : सीएम साय बोले- मैं आपके समाज का, आपका भाई.. आप आगे बढ़ें, सरकार हर कदम पर आपके साथ है
- रायपुर साहित्य उत्सव 2026 : कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सभी जिलों में होगीं कविता-कहानी प्रतियोगिताएं






