छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
Chhattisgarh News – कल 11.45 बजे राजभवन में शपथ लेंगे छत्तीसगढ़ के नए मंत्री, 7 से 8 विधायक मंत्री ले सकते है शपथ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का पहला विस्तार शुक्रवार को 11.45 बजे राजभवन में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत राजभवन को सूचना भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि, शपथ ग्रहण के बाद ही सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली जाएंगे। बहरहाल कितने मंत्री शपथ लेंगे, कौन-कौन मंत्री बनेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि 7 से 8 विधायक मंत्री बन सकते हैं।
मंत्री बनने की रेस में ये सबसे आगे
मंत्री बनने की रेस में बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, गुरु खुशवंत साहेब, धरमलाल कौशिक, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, लखन लाल देवांगन, डोमन लाल कोर्सेवाडा, सिद्धेश्वरी पैकरा और लक्ष्मी राजवाड़े का नाम आगे चल रहा है।