Chhattisgarh news- सीएम साय का होगा नया बंगला, नया पता, नवा रायपुर के सेक्टर-24 से चलाऐंगे सरकार, बाहर से देखने में लगता है व्हाइट हाउस, बंगले की खूबी जान रह जाऐंगे दंग

रायपुर – राज्य बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री के लिए नया बंगला लगभग पुरी तरह से तैयार हो गया है। देश के कई राज्यों के सीएम हाउस से यह बंगला खास और बेहद हाईटेक है। हाईटेक सीएम हाउस में चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लग गए है जिसे चौबिसों घंटा कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा सकती है । 8 एकड़ में फैला 65 करोड़ रुपए का नया सीएम हाउस इतना खास है कि उसके हर कमरे से मुख्यमंत्री सरकार को कंट्रोल कर सकते हैं।
यानी हर कमरे से जरूरी मीटिंग के साथ ही किसी के साथ भी संपर्क किया जा सकता है। इनके साथ ही मंत्रियों और अफसरों के बंगले भी बन चुके हैं। उम्मीद है कि नई सरकार के साथ ही इन बंगलों में गृह प्रवेश भी हो जाएगा। सीएम के अलावा उनकी पत्नी और परिवार का भी खास ख्याल रखा गया है। यही वजह है कि सीएम हाउस का मुख्य किचन होने के अलावा उनकी पत्नी के लिए अलग किचन बनाया गया है।

सिविल लाइन के सीएम हाउस में नहीं रहेंगे
छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो सिविल लाइन के सीएम हाउस में नहीं रहेंगे। वे नवा रायपुर में बने मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट होंगे। अभी तक मुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह और भूपेश बघेल इसी बंगले में रहे हैं। फिलहाल साय शंकरनगर स्थित बंगला पहुना में रह रहे हैं। सीएम सचिवालय के अफसरों की माने तो नए मुख्यमंत्री नवा रायपुर में बने नए निवास में ही शिफ्ट होंगे।
सीएम साय शिफ्ट होगे नए बंगले में
सीएम हाउस नवा रायपुर के सेक्टर-24 में बनकर तैयार हो गया है। 2020 में इसका काम शुरू किया गया था, जो अब पूरा हो गया है। बंगले के बाहर का आकार अमेरिका के राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस की याद दिलाता है। यही वजह है कि इस मुख्य द्वार को सफेद रंग से ही पेंट किया गया है।
एक जैसे हैं स्पीकर और मंत्री बंगले
मुख्यमंत्री निवास के पास ही 13 मंत्री और एक स्पीकर हाउस यानी विधानसभा अध्यक्ष का बंगला तैयार किया है। अंदर-बाहर से यह बंगले एक जैसे ही हैं। किसी भी बंगले में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इन बंगलों की यह खास विशेषता है। यानी अब मंत्रियों के बीच छोटे-बड़े बंगलों को लेकर कोई विवाद भी नहीं होगा । सभी 14 बंगलों का काम पूरा हो गया है।
पहली बार अफसरों के लिए बने आधा एकड़ में बंगले
राज्य के अफसरों को अभी तक 4000 वर्गफीट तक वाले ही बंगले मिलते आए हैं। रायपुर शहर में भी इसी तरह के बंगले सबसे ज्यादा हैं। देवेंद्रनगर ऑफिसर्स कॉलोनी में बने बंगलों की साइज तो और भी कम है। राज्य बनने के 23 साल बाद ऐसा हो रहा है जब अफसरों को बंगले आधा एकड़ यानी करीब 22000 वर्गफीट में बने होंगे। इसमें बड़ा एरिया लॉन का होगा। नवा रायपुर के सेक्टर 18 में अभी 78 अफसर बंगले तैयार हो रहे हैं।

इसी महीने ले लेंगे हैंडओवर
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डीके चंदेल की माने तो नवा रायपुर का सीएम हाउस पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है। सभी तरह की व्यवस्था की जांच की गई है। इसी महीने हैंडओवर भी ले लेंगे। इसलिए जनवरी में शिफ्टिंग में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
𝗙𝗮𝘁𝗮𝗳𝗮𝘁 𝗡𝗲𝘄𝘀 ।। छत्तीसगढ़ की दिनभर की हर छोटी बड़ी खबरे ।। 26 दिसंबर 2023
- भाजपा नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस महासचिव गिरफ्तार
- ‘उन्हें मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी’, पहलगाम आतंकी हमले पर PM मोदी का खुला ऐलान
- सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?: पाकिस्तानियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम
- दिनेश को अंतिम विदाई देने उमड़ा शहर : श्रद्धांजलि सभा में बोले सीएम साय- पाकिस्तान को भुगतना होगा इसका खामियाजा
- तेंदूपत्ता बोनस घोटाला : करोड़ों की हेराफेरी मामले में ACB-EOW ने किया है गिरफ्तार
- राजधानी रायपुर में मामा की शादी में आई 8 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश