Chhattisgarh – छत्तीसगढ़ में ठंड से राहत,पश्चिमी विक्षोभ ने बदली हवा की दिशा, पांच जनवरी तक ऐसा ही रहेगा मौसम, नए साल में हो सकती है बुंदा बांदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोगो के अगले एक हफ्ते ठंड से राहत मिलने वाली है, पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है और पूर्व से आने वाली हवाओं में नमी की मात्रा ज्यादा है। इसके चलते आने वाले दिनों में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की उम्मीद है।
आने वाले पांच से छह जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रह सकता है। शनिवार 30 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और पांच जनवरी तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। उसके बाद सात जनवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट आने और ठंड बढ़ने की उम्मीद है। गुरुवार को रायपुर सहित प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। हवा में आ रही नमी के चलते सुबह के साथ ही रात में भी ठंडकता थोड़ी बढ़ी है। इन दिनों गर्म कपड़ों के स्टालों में ग्राहकों की भीड़ के साथ ही लोगों को अलाव तापते भी देखा जा सकता है।
गुरुवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। प्रदेश में अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा,यहां का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है और हवा में नमी की मात्रा ज्यादा आ रही है। हवा की दिशा अभी पूर्वी ही रहने की संभावना है। इसके चलते न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है।
एक जनवरी को हो सकती है बुंदाबांदी
मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नए साल के पहले ही दिन यानि एक जनवरी को सरगुजा संभाग के कुछ जिलों में बारिश के आसार है। इसके साथ ही रायपुर, बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर संभाग में बादल छाए रहने की उम्मीद है। विभाग का कहना है कि इसकी वजह से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
- आदिवासी युवाओं को मिलेगी नई उड़ान, सीएम साय की पहल पर जशपुर में आर्चरी अकादमी की स्थापना
- सीएम की जीरो टोलरेंस नीति के तहत बड़ी कार्रवाई: स्वास्थ्य विभाग के सप्लायर पर राज्य जीएसटी विभाग की छापेमारी, 48 करोड़ की सप्लाई में 1 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा
- भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को नोटिस जारी, भाजपा ने सात दिनों में मांगा जवाब…जाने क्या है कारण
- बीजापुर मुठभेड़ में 4 नक्सली हुए ढ़ेर, मारे गए नक्सलियों के शव और हथियार बरामद
- छत्तीसगढ़ के इस इलाके में ग्रामीणों से मिला बंदूकों का जखीरा, पुलिस के उड़े होश
- लोरमी में बच्ची के अपहरणकांड मामले में बड़ा खुलासा, तंत्र मंत्र के चक्कर में 5 लोगों ने मिलकर की थी हत्या