शराब के नशे में पुल से नदी में गिरा युवक, SDRF टीम ने रात में चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन और सुरक्षित बाहर निकाला

दुर्ग: दुर्ग जिले में ब्रिज पर शराब के नशे में नीचे गिरने वाले युवक को एसडीआरएफ की टीम ने रात्रि में ही सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया। यह घटना दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के दौरान पुलगांव थाना क्षेत्र के शिवनाथ नदी के पास घटी। जानकारी के अनुसार, दुर्गा विसर्जन के अवसर पर एसडीआरएफ की टीम को पुलगांव थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी के पास तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान रात्रीकालीन गश्ती भी जारी रखी गई थी। रात लगभग 1:30 बजे अचानक ब्रिज पर से किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी। इस पर ड्यूटी में तैनात एसडीआरएफ के जवान विनय कुमार यादव, गोपी पाटिल और नगर सेवा के जवान डिव्हार देशमुख ने तुरंत मोटर बोट की मदद से घटना स्थल की ओर रेस्क्यू के लिए रवाना हुए।
जांच के दौरान पता चला कि ब्रिज के पास खड़ा 27 वर्षीय खुशवंत सिंह, पिता ने रविंद्र सिंह, निवासी कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड जामुल, शराब के नशे में था। अचानक संतुलन खोने के कारण वह नदी में गिर गया। युवक की जान खतरे में थी, इसलिए एसडीआरएफ टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम ने लाइव बाय और रोप की मदद से नदी में गिरे युवक को पकड़ कर मोटर बोट के माध्यम से सुरक्षित किनारे तक पहुँचाया। इस कठिन और जोखिम भरे ऑपरेशन में जवानों ने अपना साहस और कौशल दिखाया। घटना स्थल पर मौजूद जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जवानों की तत्परता और समय पर कार्रवाई के कारण युवक सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। रेस्क्यू के बाद युवक को तुरंत पुलगांव पुलिस को सुपुर्द किया गया। पुलिस ने युवक का मेडिकल परीक्षण कर उसकी स्थिति की जानकारी ली। प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक की जान को कोई खतरा नहीं है। पुलिस ने युवक की परिजनों को भी घटना की जानकारी दी।
एसडीआरएफ के प्रमुख ने यह भी बताया कि दुर्गा विसर्जन ड्यूटी के दौरान नदी के पास जवानों की सतत तैनाती रखने का निर्णय इसी तरह की घटनाओं को रोकने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया था। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ड्यूटी पर तैनात जवानों की तत्परता और साहस लोगों की जान बचाने में कितनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस घटना से यह भी स्पष्ट हुआ कि शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों पर असावधानी से खड़े होने या किसी ऊंचाई से गिरने का खतरा कितना
गंभीर हो सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग लगातार ऐसे मामलों पर नजर बनाए हुए हैं और लोगों को सुरक्षित व्यवहार करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। एसडीआरएफ और पुलिस विभाग ने अपील की है कि लोग विशेषकर त्योहार और सामुदायिक कार्यक्रमों के दौरान नदी, तालाब, ब्रिज या ऊंचाई वाले स्थानों पर सतर्क रहें। शराब के नशे में ऐसी जोखिमपूर्ण हरकतें गंभीर दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं। यह रेस्क्यू ऑपरेशन न केवल खुशवंत सिंह की जान बचाने में सफल रहा, बल्कि एसडीआरएफ टीम की तत्परता और पेशेवर कौशल को भी उजागर करता है। ड्यूटी के दौरान जवानों की समय पर कार्रवाई ने एक बड़ी दुर्घटना टाल दी और समाज में सुरक्षा के प्रति विश्वास को बढ़ाया।






